इंडिया न्यूज रिपोर्टर। भयानक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर नया अपडेट आया है। पंत धीरे-धीरे चोट से रिकवर हो रहे हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में पंत की सेहत में काफी सुधार नजर आ रहा है।
पंत ने कैप्शन में लिखा- एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।” फोटो में पंत के पैर पर सपोर्ट बैंडेज लगा हुआ है और वह बैसाखी की मदद से चलने की कोशिश कर रहे हैं। उनके दाहिने पैर में सूजन भी साफ दिख रही है।
30 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए थे पंतः भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हुए थे। रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
पंत को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं थीं। वे दिल्ली से अपनी निजी कार में रुड़की जा रहे थे और खुद ड्राइव कर रहे थे।
25 साल के इस बल्लेबाज ने मैदान की तरह इस घटना में भी जुझारूपन दिखाते हुए खुद विंड स्क्रीन तोड़ा और कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।
इसके बाद कार में आग लग गई थी। सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई तस्वीरें वायरल हुईं और वीडियो भी सामने आए थे।
- जानें क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च, अडानी समूह पर रिपोर्ट से भारत में क्यों आया भूचाल
- 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को सडक़ों से हटा दिया जाएगा: नितिन गडकरी
- COVID-19 के जनक चीन में कोरोना ने फिर मचाया तांडव, राजधानी बीजिंग समेत 49 शहर बंद
- मुंबईः अभिनेता अनू कपूर से 4.36 लाख रुपए की ठगी का आरोपी बिहार के नालंदा में धराया
- पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने 48 वाहनों के परखच्चे उड़ाए, 50 लोग जख्मी