अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      BPSC पेपर लीक में सीएम सचिवालय का हाथ, सीबीआई जांच हो : अमिताभ कुमार दास

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पर पेपर लीक का एक और दाग चस्पां हो गया है। बीपीएससी की पीटी परीक्षा फिर संदेह के घेरे में आ गई है।

      इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उनका दावा है कि बीपीएससी पीटी पेपर लीक मामले का तार मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़ा हुआ है।

      उन्होंने इस मामले में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है। उन्होंने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग राज्यपाल से की है।

      पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने रविवार को आयोजित हुए 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में सीधा हाथ मुख्यमंत्री सचिवालय पर होने का आरोप लगाया है।

      उन्होंने राज्यपाल को लिखें पत्र में कहा है कि सूचना है कि मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात कुछ अधिकारियों ने ही प्रश्न पत्र लीक कराया है। पेपर लीक में करोड़ों का खेल हुआ है। बिना पैसे के लेन देन के कोई भी पेपर लीक नहीं हो सकता है।

      उनका कहना है कि छात्र कड़ी मेहनत करते हैं, कोचिंग संस्थानों को मोटी रकम देकर पढ़ाई करते हैं। इसके बाबजूद भी बिहार की प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाता है। बिहार के युवाओं में घोर निराशा छा गई है।

      पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने राज्यपाल को लिखें पत्र में कहा है कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करती है तो पूरे मामले की लीपापोती हो सकती है।आयोग पेपर लीक मामले को नकार भी सकता है।

      ऐसे में उन्हें बिहार पुलिस पर पूर्ण विश्वास नहीं है।श्री दास ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग राज्यपाल से की है।

      इधर बिहार लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक मामले को लेकर एक त्रिसदस्यीय जांच दल का गठन किया है। जांच दल‌ को 24 घंटे में प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। जांच दल के प्रतिवेदन के आलोक में आयोग के द्वारा समुचित निर्णय लेने की बात कही जा रही है।

      रविवार को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें लगभग 6 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

      भ्रष्ट सिस्टम का एक और सरप्राइज़, बीपीएससी पीटी का प्रश्न पत्र लीक, हंगामा

      JMM ने BJP कार्यालय को घेरा, हेमंत सरकार को अस्थिर करने के लिए ले रही ED का सहारा

      झारखंडः नशे की जद में कोल्हान, ड्रग्स पैडलर्स की चेन तोड़ने में पुलिस नाकाम

      एक सटीक विश्लेषनः काली कमाई की कुबेर निकली मेधावी पूजा सिंघल के लिए धन ही अर्चना !

      पूजा के ठिकानों पर ED की छापेमारी को लेकर BJP ने की CBI जांच और CM के इस्तीफे की मांग

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!