देशबिग ब्रेकिंगराजनीति

सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे ईडी दफ्तर, 15 नवंबर तक का दिनचर्या जारी

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सीएम हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को खनन मामले में पूछताछ के लिए अपने कार्यालय आने का समन जारी किया। जिसके बाद कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जाने लगे।

सत्ता पक्ष ने गठबंधन की बैठक बुलायी तो बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारी दिल्ली कैंप करने लगे। ऐसा लग रहा था कि झारखंड के सियासी गलियारे में कुछ खास देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं दिखायी दे रही है।

सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सेल की तरफ से उनका 15 नवंबर तक का शिड्यूल जारी किया गया है। जिसमें इस बात का उल्लेख है कि तीन नवंबर (ईडी ने जिस दिन उन्हें पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था) को वो छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। आगे के 12 दिनों की भी शिड्यूल जारी की गयी है।

जानें क्या है सीएम हेमंत का 15 नवंबर तक का डेली प्रोग्रामः हेमन्त सोरेन 2 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी की है।

2 नवंबर- साहेबगंज में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे।

4 नवंबर से 7 नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।

8 नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे।

9 नवंबर को पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी एवं 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे।

12 नवंबर को सरायकेला खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।

14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी

15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker