पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पेपर लीक के कारण रद्द अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता (TRE- 3.0) पुनर्परीक्षा जुलाई माह में पुनः लिए जाने की घोषणा की थी। लेकिन अब वह तिथि भी बढ़ती दिख रही है।
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा परीक्षा नियंत्रक ने विज्ञापन संख्या- 22 / 2024, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE – 3.0) के संबंध में जारी पत्र में कहा है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा CWJC No.-2270/2024 में दिनांक- 29 मई, 2024 को पारित न्यायादेश के आलोक में अतिथि शिक्षकों को ऑनलाईन आवेदन करने हेतु आयोग द्वारा 4 जून, 2024 से 10 जून, 2024 तक की तिथि निर्धारित किये जाने के कारण पूर्व से निर्धारित परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है।
उक्त संदर्भ में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त विज्ञापन की परीक्षा राज्य स्थित जिला मुख्यालयों में 19 जुलाई,2024 से 22 जुलाई,2024 तक संभावित है। अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन हो सकता है।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट