पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। लेकिन इस रिजल्ट पर न्यायालय द्वारा ग्रहण लगाए जाने की आशंका अब भी बरकरार है। इस परीक्षा में 2035 राजपत्रित पदों के लिए विभिन्न श्रेणियों के कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त पीटी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में सामान्य श्रेणी से 9017, अनुसूचित जाति से 3295, अनुसूचित जनजाति से 211, पिछड़ा वर्ग से 2793, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 3515, पिछड़ा वर्ग महिला से 601, दिव्यांग से 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 2149 और स्वतंत्रता सेनानी कोटे से 1280 अभ्यर्थी शामिल हैं।
इसके अलावा वित्तीय प्रशासनिक परीक्षा श्रेणी में 61 अभ्यर्थी और बालविकास परियोजना पदाधिकारी श्रेणी में 144 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 91, वित्तीय प्रशासनिक परीक्षा में 101 और बालविकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 104.67 रहा है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि पटना उच्च न्यायालय में इस परीक्षा को लेकर दायर याचिका का असर परीक्षा परिणाम पर पड़ सकता है। आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि जिन उम्मीदवारों को भविष्य में निष्कासित किया जा सकता है। उनकी अभ्यर्थिता पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।
इस परीक्षा के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतें भी सामने आई थीं। जिनके कारण परीक्षा के संचालन में व्यवधान आया। 13 दिसंबर को राज्यभर के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ छात्रों के लिए देर से प्रश्न पत्र बांटे जाने के कारण हंगामा हुआ। जिसके चलते परीक्षा ठीक से नहीं हो सकी। इसके बाद इस केंद्र पर 4 जनवरी को पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। इस पुनर्परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
इस मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश का पालन होना जरूरी है। जो परिणाम के असर को प्रभावित कर सकता है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अदालत इस मामले में किस दिशा में निर्णय देती है और बीपीएससी को भविष्य में किन कदमों को उठाना होगा। हालांकि उम्मीदवारों के बीच इस परिणाम को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई अभ्यर्थी न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
- BPSC पेपर लीक पर बोले चिराग पासवान- सत्ता में हैं, इसलिए चुप रहेंगे!
- सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मंदार महोत्सव में बिखेरी अपनी कला का जादू
- मकर संक्रांति का भोज देकर गायब हुए चिराग, बिना चूड़ा-दही खाए बेरंग वापस लौटे CM नीतीश
- JSSC CGL पेपर लीकः DGP की निगरानी में CID जांच तेज, HC ने दिए सख्त निर्देश
- ऑपरेशन क्लीनअपः बिहार में राशन कार्ड से हटाए गए 1.20 करोड़ फर्जी लाभुक