23.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023
अन्य

    बोकारोः इंडियन बैंक की चास शाखा से दिनदहाड़े 50 लाख रुपये की लूट

    ** बैंककर्मियों को कब्जे में लेकर सभी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया...**

    बोकारो (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बेखौफ अपराधियों ने बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 23 के किनारे स्थित इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में बैंक से दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

    Bokaro Rs 50 lakh looted in broad daylight from Chas branch of Indian Bank 1खबरों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में लोग आए थे। बैंक में प्रवेश करने के साथ ही उन्होंने गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया।

    इसके बाद अन्य कर्मचारियों को कब्जे में लेकर सभी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद रुपये और बैंक का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। डकैतों द्वारा डीवीआर ले जाने के कारण पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका। बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने का पुलिस प्रयास कर रही है।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!