अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      झारखंड के बोकारो में इंडियन बैंक की चास शाखा से दिनदहाड़े 39 लाख की लूट, गार्ड गंभीर

      **  छह हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, बदमाशों के हमले में बैंक का सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल…**

      बोकारो (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप स्थित इंडियन बैंक में बुधवार दोपहर छह हथियारबंद बदमाशों ने 39 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों के हमले में बैंक का सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

      39 lakh looted in broad daylight from Chas branch of Indian Bank in Bokaro Jharkhand guard serious 1पुलिस के मुताबिक तीन बाइक पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे। सभी बदमाश पिस्टल और देसी बम से लैस थे।

      बैंक में घुसते ही सबसे पहले अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड के माथे में प्रहार कर घायल कर दिया।

      इसके बाद बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर महिला कैशियर व गार्ड को कब्जे में ले लिया।

      बदमाशों ने मारपीट करते हुए कैशियर से लॉकर की चाबी छीन ली। लॉकर का सारा कैश बटोरने के बाद बदमाशों ने कैश काउंटर में रखे रुपये भी लूट लिए।

      बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर को भी खोल कर साथ लेते गए। अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया था।

      वारदात की सूचना पर चास थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर एक जिंदा बम को बरामद किया।

      बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी की पड़ताल कर रहे हैं।

      पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि 39 लाख रुपये की लूट हुई है। स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिस वक्त अपराधी बैंक में घुसे उस समय बैंक में तीन से चार ग्राहक भी मौजूद थे।

      उन्होंने बताया कि अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को मिल गई है। अपराधियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम को लगा दिया गया है।

      एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी मास्क लगाए हुए थे जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था। भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!