अन्य
    Thursday, December 5, 2024
    अन्य

      Bihar Education Department: ACS डॉ. एस सिद्धार्थ का निराला अंदाज, केके पाठक ने कभी न किया ऐसा

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने आज इस तरह एक स्कूल में छापेमारी की है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। आम आदमी वाले अंदाज एस सिद्धार्थ का यह रुप देखकर हर कोई हैरान रह गया।

      खबरों के अनुसार एस. सिद्धार्थ ने दानापुर से एक ट्रेन में बिहिया तक सफर की यात्रा की। इस दौरान वे ट्रेन के स्लीपर कोच में आम आदमी की तरह भीड़ में खड़े दिखे। वहीं स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें स्कूली बच्चियां सड़क पर मिल गई तो उनसे ही स्कूल का पता पूछने लगे।

      सिद्धार्थ ने बच्चियों से यह भी पुछा कि स्कूल समय में वह सड़क पर कैसे घूम रही हैं। फिर बच्चियों के साथ स्कूल की ओर चल दिए। रास्ते में कई अन्य बच्चियां भी दिखी।

      उन्होंने सिद्धार्थ को बताया कि अभी लंच का समय है। इसलिए लडकियाँ बाहर आई हैं। इस दौरान बिना किसी तामझाम के एसीएस सिद्धार्थ जब स्कूल में दाखिल हुए तो उन्हें देखकर एक बार स्कूल के शिक्षक भी नहीं पहचान पाए कि सामने खड़ा व्यक्ति कौन हैं।

      उसके बाद सिद्धार्थ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर बच्चों की हाजरी, उपस्थिति, पठन पाठन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से सवाल भी किया और कैसी पढाई होती है। उन्हें देख कई शिक्षकों को काफी देर बाद समझ आया कि पड़ताल करने वाला शख्स एसीएस सिद्धार्थ हैं।

      बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे केके पाठक जब कहीं निरीक्षण करने जाते थे तो उनके साथ भारी लाव लस्कर होता था। वहीं एस सिद्धार्थ ने बिना हंगामा किए ऐसी छापेमारी की, जिसमें आम आदमी की दैनिक परेशानी को ट्रेन में देखा। फिर यात्रियों से बात की।

      वहीं स्कूल पहुंचने के पहले सडक पर ही बच्चों से पठन पाठन का पूरा हाल ले लिया। यहाँ तक कि जब दानापुर में सिद्धार्थ स्टेशन पर थे, उस दौरान भी उन्होंने वहां झाड़ू का गट्ठर लेकर मौजूद महिलाओं से बात की और उनसे कई प्रकार की बातें जानीष इसी तरह ट्रेन में चाय बेचने वाले से बात करते दिखे।

      इसके पहले भी एस सिद्धार्थ कई मौकों पर कभी सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले से सब्जी खरीदते तो कभी रिक्शा पर सफर करते दिखे हैं। वहीं फुटपाथ पर नाई से दाढ़ी बनवाते भी सिद्धार्थ नजर आए थे। साइकिल और मोटर साइकिल चलाकर पटना की सडकों पर चलने का उनका अंदाज भी निराला रहा है। इतना ही नहीं सिद्धार्थ ऐसे अधिकारी रहे हैं, जो हवाई जहाज भी उड़ाते हैं। अब स्कूलों में छापेमारी करने का उनका निराला अंदाज सामने आया है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर