अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      अबतक के सभी शिक्षक दक्षता परीक्षा के परिणाम में संशोधन को लेकर बड़ा आदेश

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. ने दक्षता परीक्षा के रिज़ल्ट कार्ड में संशोधन के संबंध में बड़ा आदेश दिया है। उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रारम्भिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2009, 2010, 2013, 2016 एवं 2023 के रिजल्ट कार्ड में संशोधन करने को कहा है।

      उन्होंने लिखा है कि है कि प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा-2009, 2010. 2013, 2016 एवं 2023 के रिजल्ट कार्ड में संशोधन करने से संबंधित विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से नाम, पदनाम, पिता-पति का नाम, विद्यालय का नाम, पता एवं शिक्षक का प्रकार (प्रखंड पंचायत, नगर) आदि में परिवर्तन करने हेतु आवेदन पत्र परिषद कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं।

      उपरोक्त के आलोक में अंकित करना है कि प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा के रिजल्ट कार्ड में नाम, पदनाम, पिता / पति का नाम, विद्यालय का नाम पता एवं शिक्षक का प्रकार (प्रखंड पंचायत, नगर आदि) में त्रुटिपूर्ण अंकन मूल परिवर्तन करने हेतु निम्नांकित निदेश दिये जाते हैः

      1. प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2009, 2010, 2013, 2016 एवं 2023 के रिजल्ट कार्ड में नाम, पदनाम, पिता/पति का नाम, विद्यालय का नाम, पता एवं शिक्षक का प्रकार (प्रखंड पंचायत, नगर) आदि में ही परिवर्तन किया जाना है।
      2. परिवर्तन करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सत्यापित साक्ष्य की प्रति (शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, सेवा पुस्तिका, प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं परिषद् द्वारा निर्गत मूल्यांकन कार्ड की प्रति) परिषद् के आधिकारिक email id- dakshataexam.scertpatna@gmail.com पर समर्पित किया जाना है। .
      3. परिषद् स्तर पर आवेदकों द्वारा जिलो में समर्पित किये गये प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों की समीक्षा की जायेगी। समीक्षोपरान्त सही आवेदकों के प्रमाण पत्रों में यथा आवश्यक संशोधन करने हेतु परिषद् के आधिकारिक email id- dakshataexam.scertpatna@gmail.com के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुमति प्रदान की जायेगी।
      4. परिषद् स्तर पर अनुमति प्राप्त किये जाने के पश्चात् ही जिला स्तर पर मूल प्रमाण पत्रों में किया गया संशोधन मान्य होगा।
      5. किसी भी परिस्थिति में परिषद् स्तर से बिना अनुमति प्राप्त किये अगर आवेदकों के प्रमाण पत्रों में संशोधन किये जाते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बाध्यता होगी।
      6. किसी भी परिस्थिति में दक्षता परीक्षा के मूल रिजल्ट कार्ड में प्राप्तांक एवं जाति कोटि में संशोधन नहीं किया जायेगा।
      7. आवेदक से परिषद् कार्यालय को सीधे प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा । उपरोक्त के आलोक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया जाता है कि उपर्युक्त आदेश का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।

      अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन जमशेदपुर जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़ा सैलाब