Home झारखंड करमा विसर्जन के दौरान 3 सगी बहन समेत 7 सहेलियों की एक...

करमा विसर्जन के दौरान 3 सगी बहन समेत 7 सहेलियों की एक साथ मौत

1

लातेहार (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। झारखंड प्रदेश के लातेहार जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। बालूमाथ थाना इलाके के शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला करमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक साथ सात युवतियों की मौत हो गई है।

खबरों के मुताबिक करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियाँ डूब गईं। जिनकी उम्र दस से लेकर बीत वर्ष के बीच बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया है।

मृतकों में रेखा कुमारी (18 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (8 वर्ष), रीना कुमारी (11 वर्ष), मीना कुमारी (8 वर्ष), पिंकी कुमारी (15 वर्ष), सुषमा कुमारी (7 वर्ष), सुनीता कुमारी (17 वर्ष) शामिल हैं।

सभी शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला की रहने वाली थीं और मृतकों में से तीन आपस में सगी बहनें थीं। जो मननडीह टोला निवासी अकलू गंझू की बेटियां बताई जाती है।

 

बिप्रसे अफसरों का गिरता स्तर, मधुबनी में तो इस नवोदित महिला अफसर ने हद मचा रखी है !
सीधी टक्कर बाद बस और कार में लगी भीषण आग में 1 बच्चा समेत 5 लोग हुए राख
नालंदाः खाद को लेकर उबले किसान, सड़क जाम कर काटा बवाल, पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा
जेजेबी की जद में आई थानेदार, वेतन से 10 हजार रुपए काट कर विभागीय कार्रवाई करें एसपी
लालू का वोटरों पर तंज, लिखा- ‘जंगलराज से डरते रहिए, ऐसे आविष्कार झेलते रहिए’

 

1 COMMENT

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version