अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      ABC ने बिशुनपुर BDO को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, गये जेल

      गढ़वा (संवाददाता) । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार की सुबह गढ़वा जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमारसिन्हा को दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
      एसीबी ने बीडीओ को हिरासत में लिया और अपने साथ लेते गई। इसके बाद बीडीओ को एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
       
      एसीबी के एसपी ने बताया कि बकरी शेड के निर्माण कार्य के लिए बीडीओ ने घूस मांगी थी। इससे संबंधित शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की थी।
      एसपी के अनुसार शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। मामले की शिकायत बिसलपुर के रहने वाले लाल बहादुर ने की थी। उन्हें ही बकरी शेड के निर्माण का कार्य मिला था। उसी सिलसिले में बीडीओ द्वारा घूस की मांग की जा रही थी। 

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!