अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      अत्याधुनिक हथियार और उपकरण से लैश हॉक दस्ता टीम का गठन

      ” ये टीम बाइक पर शहर का भ्रमण कर न केवल अपराध पर लगाम लगाने का काम करेगा, बल्कि मनचलों और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले को भी सबक सीखाने का काम करेगा।”

      बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। नालंदा जिले में अब अपराधी, मनचली या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले हो जाय सावधान। एसपी कुमार आशीष ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए अत्याधुनिक हथियार और उपकरण से लैश हॉक दस्ता टीम का गठन किया गया है।

      hot task 1इस टीम में वैसे 25  पुलिस के जवान को लगाया गया है जो स्पेशल ट्रेनिंग करके जिले में आए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इनके पास एसएलआर और कारबाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार और वायरलेस सेट दिया गया है। ताकि किसी प्रकार की घटना पर इनलोगों को तुरंत सूचित किया जा सके या ये लोग कभी भी सूचना दे सके।

      टीम के नियत्रण के लिए  जिले के तेज तर्रार डीएसपी ज्योति प्रकाश के आलावे एक इंस्पेक्टर और एक एसआई को जिम्मा दिया है। इनके दिशा निर्देश पर टीम के जवान कार्य करेगें।

      इन टीमों को दो गुटों में बाँटा गया है एक टीम सुबह 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक और दूसरा टीम 12 बजे दोपहर से शाम के 6 बजे तक शहर का भर्मण करेगा।

      जिले में बढ़ रहे अपराध और बिगड़ते  सम्प्रदियक माहौल को देखते हुए नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने इस टीम का गठन किया है।

      अब तो आने वाले वक्त ही बता पायेगा कि एसपी द्वारा गठन किए गए इस हॉक दस्ता टीम से किस हद तक अपराध पर अंकुश लग पायेगा।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!