इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस-झामुमो की एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर अपने शिकायत में कहा है कि 23 मई 2024 को गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे द्वारा गोड्डा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत जरमुण्डी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन को ईडी का समन दिये जाने संबंधी बयान दिया गया है।
कुछ न्यूज चैनलों में भी श्री बादल पत्रलेख एवं श्री हफीजुल हसन को ईडी का समन जारी किए जाने की खबरें प्रसारित की गयी। परन्तु इस मामले पर ईडी के अधिकारियों द्वारा न हीं अधिकारिक रूप से पुष्टि की गई और न हीं इसका खण्डन। जबकि ईडी का कोई समन श्री बादल पत्रलेख एवं श्री हफीजुल हसन को नहीं दिया गया है।
चूकि मंत्री श्री बादल पत्रलेख एवं श्री हफीजुल हसन गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत जरमुण्डी एवं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के चुने हुए विधायक सह मंत्री है एवं गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत आमजनता के बीच इनकी काफी लोकप्रियता है।
इसलिए भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने की नीयत से मतदाताओं के बीच झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री बादल पत्रलेख एवं श्री हफीजुल हसन को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए गलत खबर प्रमुखता से प्रसारित की गयी।
साथ हीं गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बीच इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और झामुमो के प्रति नकारात्मक छवि बनाने के लिए साजिश रची गयी।
प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर चुनाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में काननू कार्रवाई की जाय।
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम
विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार









