रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड सरकार में मंत्री एवं कांग्रेस के वरीय नेता आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया है। आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के घर से 37 करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामद हुआ था।
उसी सिलसिले में उनसे पहले पूछताछ की गई। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनका मेडिकल चेकप किया जा रहा है। उसके बाद उन्हें रांची ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी उन्हें रिमांड पर ले सकती है।
बता दें कि आलमगीर आलम से ईडी ने बीते कल मंगलवार को भी 10 घंटे तक पूछताछ की थी।
- शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
- सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
- नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया
- गेहूं की खरीद को लेकर इन 8 जिला सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज
- चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR