रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड राँची मुख्यालय में ‘कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जीएम (एमएम) एचओडी श्री श्याम नारायण महतो ने जीएम (एचआरडी) आरके पांडे, जीएम (स्टोर्स), एसएस साह एवं जीएम (एमएम) सुनील सहाय की उपस्थिति में किया।
इस कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों के बीच एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ। खरीद नियमावली में नवीनतम बदलावों और उसके प्रभाव पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को खरीद मैनुअल के अनुरूप खरीद में नवीनतम मुद्दों के बारे में अवगत कराया गया। सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, “सार्वजनिक खरीद नीति आदि पर चर्चा हुई।
ज्ञात हो कि सीसीएल द्वारा कर्मियों के ज्ञान को अद्यतन रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सामग्री प्रबंधन विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zZe0-cHUnak[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर
गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन
JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन