अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      साईबर अपराध से ग्रसित गांवों में छापामारी, 12 अपराधकर्मी गिरफ्तार

      जामताड़ा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। गुप्त सूचना के आधार पर करमाटोंड थाना क्षेत्र के विभिन्न साईबर अपराध से ग्रसित गाँवों में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर 12 साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से साईबर अपराध कारित करने में प्रयुक्त सामानों को जप्त किया गया है।

      जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि करमाटोंड थाना क्षेत्र के विभिन्न साईबर अपराध से ग्रसित गांवों में साइबर अपराकर्मी द्वारा साइबर अपराध कर रहे हैं।

      गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुवे करमाटांड़ के विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई। जिसमें 12 साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, मोबाइल 27, सिमकार्ड 45, ए टी एम कार्ड 5, लेपटॉप 3 के साथ नगद 50 हजार रुपए बरामद किया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!