देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदाः पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत, कई पुलिसकर्मी भी चोटिल

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज मंगलवार की संध्या लगभग 5:30 बजे  एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत रूचनपुरा गांव के निकट एकंगरसराय थाना के गश्ती वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक जख्मी को चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार एकंगरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

इस हादसा के बाद इलाके में भारी संख्या पुलिस वालों की तैनाती की गई है। थाना के सामने शव को रखकर ग्रामीण अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया।

घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एकंगरसराय थाना की पुलिस कैदी वाहन का स्कॉर्ट करके ले जा रही थी। इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की टक्कर हो गई। जिससे तीनों की मौत हो गई।

इस सड़क हादसे में पुलिस  वाहन पर सवार कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके पर कई थाना पुलिस की टीम और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

Nalanda 3 bike riders killed in collision with police patrol vehicle 2

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker