देशबिग ब्रेकिंगबिहार

राजधानी पटना समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। पूरे बिहार में सक्रिय मॉनसून के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

In different areas of Bihar 22 people died prematurely in a day due to the grip of Thanka.खबरों के मुताबिक इन जिलों में बुधवार दोपहर तक मध्यम दर्जे की बरसात होने, मेघगर्जन और ठनका गिरने की आशंका है। खराब मौसम में लोगों से पक्के मकान में रहने और पेड़ एवं बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के बुधवार सुबह जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि सूबे में बीते 24 घंटे के भीतर खराब मौसम के चलते दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा सारण जिले में मंगलवार को पांच लोगों की ठनका गिरने से मौत हुई।

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके में बुधवार सुबह ही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once