देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपत्नीक यूं किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन, देहरी पर जलाए 5 दीपक

मथुरा (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सपत्नीक सोमवार को वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने ठाकुरजी की देहरी का पूजन कर पांच दीपक जलाए।

President Ram Nath Kovind had the darshan of Thakur Banke Bihari with his wife lit 5 lamps on the dehri 1इससे पूर्व हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया है। राष्ट्रपति ठाकुर बांकेबिहारी की मनोहरी छवि को काफी देर तक निहारते रहे।

राष्ट्रपति कोविन्द और उनकी पत्नी सविता कोविन्द का बांकेबिहारी मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति सपत्नीक गर्भगृह के सामने वीआईपी गैलरी पहुंचे।

पूजन में राष्ट्रपति ने जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी को इत्र, गुलाब, फल एवं मिठाई निवेदित किया। दर्शन के दौरान कृष्णा कुटीर की पांच माताएं भी मौजूद रहीं।

इस दौरान राष्ट्रपति ने पांच दीपक जलाए और गुलाबजल से देहरी का अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने पंडितों को दक्षिणा दी। आचार्य अवधेश बादल ने पूजन कराया।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह माता माध्यम बनी हैं। इनकी वजह से वह यहां आए हैं। यहां राष्ट्रपति का काफिला कृष्णा कुटीर के लिए रवाना हुआ। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर वृंदावन में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button