नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब के धंधेबाज नित्य नये तरीके का इस्तेमाल कर दूसरे राज्य से शराब कर तस्करी कर रहे हैं। नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब से लदा कंटेनर को जब्त किया है।
कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कंटेनर में 992 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है।
गुप्त सूचना के बाद कार्रवाईः थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के अनुसार वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के बाद रात्रि में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चन्दकुरा के पास हिलसा की ओर जा रहे एक कंटेनर को रोका गया। उसकी जांच की गयी तो शराब बरामद हुआ।
अबतक की सबसे बड़ी अंग्रेजी शराब की खेपः पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर को जब्त कर लिया है। चालक से पूछताछ कर पुलिस धंधेबाज़ों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
थाना प्रभारी ने कहा कि जिले में शराब की इतनी बड़ी खेप पुलिस ने पहली बार पकड़ा है। चालक से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि शराब की कहां और किसे डिलीवरी करनी थी। कौन-कौन लोग उसके साथ शामिल हैं।