देशबिग ब्रेकिंग

हजारीबाग: बरही पुलिस ने 75 लाख का गांजा समेत 4 तस्कर को दबोचा

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले के बरही पुलिस ने 75 लाख के गांजा के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Hazaribagh Barhi police arrested 4 smugglers including ganja worth 75 lakhs 2

एसपी मनोज रतन चौथे ने मीडिया को बताया कि कल दो दिसंबर को सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर के टैंकर से मादक पदार्थ को बिहार ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमना मोड़ बाईपास में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की गाड़ी को रोका गया। जांच के क्रम में कि टैंकर के केबिन में भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से चिपके 30 पैकेट गांजा को को बरामद किया गया। हर पैकेट का वजन 5 केजी बताया जा रहा है।

पुलिस ने टैंकर मालिक,चालक एवं सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों में सतीश कुमार माधोपुर थाना बख्तियारपुर बिहार, राहुल तिवारी अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश, मोहम्मद राजा आलम बख्तियारपुर बिहार और धर्म सिंह गोंड पंजाब निवासी शामिल हैं। इनके पास से दो मोबाइल व टैंकर को जब्त किया गया है।

एसपी की मानें तो जब्त 30 पैकेट गांजा का कुल वजन 150 किलोग्राम है। जब्त गांजा का बाजार मूल्य 75 लाख के करीब है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी गांजा तस्करों को जेल भेज दिया है।

खनन मंत्री का संसद में खुलासा, बिहार के सोनो में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार

सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने वेदांता की छात्रा दीप शिखा को किया सम्मानित

बड़े घाघ निकले मंत्री के भ्रष्ट मृत्युंजय, छापामारी में पोर्न सीडी, कैश, सोने के बिस्किट समेत जानें क्या-क्या मिले

बिग बी के यूनिक वर्ल्ड फैमली ‘बच्चन’ सरनेम का यह है असल राज़ !

खेत में काम कर रहे किसान दंपति पर मधुमक्खियों का हमला, हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once