नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के रैठा गांव निवासी किसान शंकर कुमार एवं बली पासवान की मौत करंट लगने से हो गई। शुक्रवार को वे दोनों किसान अपने-अपने धान के खेतों में उर्वरक डालने गए थे। तेज हवा से लो टेंशन तार पहले से गिरा हुआ था।
खाद छिड़कने के दौरान वे दोनों किसान करंट की संपर्क में आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। चरवाहे ने मृत अवस्था में दोनों को देख शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया।
तार गिरने के बाद उसे तानने में बिजली विभाग की लापरवाही की बात ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग सतर्क होता तो यह घटना नहीं घटती । बता दें बली पासवान पट्टे पर लेकर खेती किसानी करते थे ।