एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के सरमेरा थाना के बड़ी मलामा गांव में एक ही परिवार की दो चचेरी बहनों की मौत उस समय हो गई, जब वह गांव में शिवलिंग स्थापना हेतु करीव ढाई किलोमीटर दूर से जल भर वापस लौटी। इस हादसे से पूरा गांव-जेवार में मातम का माहौल देखा जा रहा है।
खबर है कि मलामा गांव में एक नया शिव मंदिर का निर्माण हुआ है और उसी में शिवलिंग पूजा से पहले कलश स्थापना के लिए कुँवारी कन्याओं द्वारा बिन्द प्रखंड के फोरलेन रोड के समीप से जल भरकर पुनः वापस लौटना था।
इस दौरान दोनों बहन भी उस कलश यात्रा में शामिल होकर जल लेकर इस भीषण गर्मी में पैदल गाँव लौटी। उसके बाद दोनों की तबियत खराब हो गई।
दोनों की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे इलाज कराने के लिए बिंद के एक प्रईवेट क्लीनिक ले गये। जहां से उसे गंभीर हालत में बिहारशरीफ रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
मृतका बहनों में एक सिंपी कुमारी (11) प्रमोद राउत और दूसरी मुस्कान कुमारी (10) सुबोध राउत की पुत्री बताया जाता है। प्रमोद और सुबोध दोनों सगे भाई है।