Home आधी आबादी कलश यात्रा से लौटते ही दो बहनों की तबियत बिगड़ी, मौत

कलश यात्रा से लौटते ही दो बहनों की तबियत बिगड़ी, मौत

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  नालंदा जिले के  सरमेरा थाना के बड़ी मलामा गांव में एक ही परिवार की  दो चचेरी बहनों की मौत उस समय हो गई, जब वह गांव में शिवलिंग स्थापना हेतु करीव ढाई किलोमीटर दूर से जल भर वापस लौटी। इस हादसे से पूरा गांव-जेवार में मातम का माहौल देखा जा रहा है।

sarmera hadsaखबर है कि मलामा गांव में एक नया शिव मंदिर का निर्माण हुआ है और उसी में शिवलिंग पूजा से पहले कलश स्थापना के लिए कुँवारी कन्याओं द्वारा बिन्द प्रखंड के फोरलेन रोड के समीप से जल भरकर पुनः वापस लौटना था।

इस दौरान दोनों बहन भी उस कलश यात्रा में शामिल होकर जल लेकर इस भीषण गर्मी में पैदल गाँव लौटी। उसके बाद दोनों की तबियत खराब हो गई।  

दोनों की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे इलाज कराने के लिए बिंद के एक प्रईवेट क्लीनिक ले गये। जहां से उसे गंभीर हालत में बिहारशरीफ रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

मृतका बहनों में एक सिंपी कुमारी (11) प्रमोद राउत और दूसरी मुस्कान कुमारी (10) सुबोध राउत की पुत्री बताया जाता है। प्रमोद और सुबोध दोनों सगे भाई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version