एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। झारखंड की लाइफ लाइन मानी जाने वाली एनएच-33 फोर लेन मार्ग पर हुये हादसे के बाद प्रशासनिक लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है। इस मार्ग पर अभी तक आवागवन शुरु नहीं हो पाया है। जबकि रामगढ़ डीसी ने कल देर शाम ही कहा था कि 3-4 घंटे में आवागमन शुरु हो जायेगा।
ताजा स्थिति यह है कि अभी दुर्घटनाग्रस्त जले वाहनों के मलवे तक को भी हटाया नहीं गया है। पूरा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें जस की तस है और पूर्णतः प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। कहीं से कोई त्वरित कार्य होता नहीं दिख रहा है।
बता दें कि रांची से साहेबगंज जा रही आशीर्वाद नामक यात्री बस रांची-रामगढ़ फोरलेन पर चुटूपालु घाटी के पास ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई।
इसके बाद पीछे से आ रहे दो वाहनों की भी बस से भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई।
इस आग ने एक के बाद एक कुल 8 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। उसमें पहले से पलटी उस टैंकर में भी आग पकड़ ली, जिससे मिथेन गैस का रिसाव हो रहा था।
तब फोरलेन सड़क पर दोनों ओर से एहतियात के तौर पर ट्रैफिक रोक दी गई। घाटी का नजारा काफी भयावह था। आसमान से पानी बरस रहा था तो जमीन से आग धधक रही थी, आग की लपटें भी इतनी तेज की बचाओ कर्मी भी घटना स्थल तक पहुंचने से कतरा रहे थे।