अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      पटना जा रही यात्री बस पलटी, 35 घायल, दर्जन भर की हालत गंभीर

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  नालंदा जिले के नगरनौसा थानान्तर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग के पर नगरनौसा-चंडी के बीच प्रेमन बिगहा मोड़ के पास बुधवार की देर शाम बिहारशरीफ से पटना जा भवानी ट्रेवलर्स (बीआर21जे 8322) बस गहरी खाई में पलट जाने से 35 से उपर यात्री घायल हो गये हैं, उनमें एक दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनमें पांच यात्रियों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

      यात्रियों-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा के समय मीनी बस के अंदर और उपर छत पर 65 से उपर यात्री सवार थे।

      bus hadsa in chandi nagarnausa in nalanda1घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उपर-नीचे खचाखच यात्रियों से भरी भवानी ट्रेवलर्स नामक बस बिहार शरीफ से पटना की ओर जा रही थी, तभी अचानक प्रेमनबीघा मोड़ के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

      बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीत्कार शुरू हो गई। भारी बारिश के कारण यात्रियों को बचाव कार्य में कुछ विलंब हुआ।

      इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, पुअनि कामेश्वर सिंह ,पुअनि तेजनरायन राय बीडीओ रितेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच राहत बचाव करते हुए जख़्मी लोगों को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया। जहां से  गंभीर रुप से जख्मी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया।bus hadsa in chandi nagarnausa in nalanda2 1

      जख्मी यात्रियों की पहचान मन्तु कुमार नीरपुर नूरसराय थाना, राजू मेहता अनंतपुर चंडी थाना, कृष्णा पासवान रामकृष्णनगर मलेरिया विभाग सदर अस्पताल बिहार शरीफ़, आनन्द मोहन भीखनपुर नवादा, रूपा, रामरतन राम बहरगाव गोविंदपुर नवादा, नरेश चौहान नवादा, बंटी गराई लाल बिगहा नवादा,चंचल देवी गरवा, अखलेश मांझी, आदित्य कुमार, आर्यन कुमार (रजौली), सुधा कुमारी जसमतबिगहा चंडी, कंचन कुमारी लालबिगहा (नबादा जिला), राजीव कुमार नवादा के ओहरी ग्राम, संजय कुमार नईसराय बिहार थाना,  कारु मिस्त्री नई सराय बिहार शरीफ, अर्जुन चौहान पटना, सिसुपल, पटना आदि की फिलहाल पहचान हो सकी है।

      फिलहाल पहचानित जिन यात्रियों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है, वे हैं..

      कारु मिस्त्री अनथपुर चंडी , बैजू जमादार केसोरा  चंडी, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी गीता देवी कतरीसराय, संजय चौधरी नई सराय बिहार शरीफ, शिशु पाल मेहता पटना सिटी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!