हिलसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना निगरानी ब्यूरो की टीम ने नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना में पदास्थापित एसआई मदन लाल यादव को कांड संख्या-124/18 के अनुसंधान के दौरान बजितपुर गांव निवासी दिलीप कुमार की शिकायत पर 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया है।
निगरानी टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी मो.जमरुद्दीन कर रहे थे। उनकी टीम में निगरानी इंसपेक्टर सर्वेश सिंह, सब इंसपेक्टर जयराम राय, रणविजय सिंह, शैलेश यादव आदि शामिल थे।
निगरानी डीएसपी मो.जमरुद्दीन ने बताया कि एकंगरसराय थाना कांड संख्या-124/18 के अनुसंधानकर्ता मदनलाल यादव शिकायतकर्ता से पैसे की मांग कर रहे थे। वह अपहरण का मामला था। इस मामले अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अन्य कार्रवाई के लिये श्री यादव 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। बात 10 हजार रुपये पर तय हुआ।
निगरानी डीएसपी ने बताया कि इसकी शिकायत जब निगरानी को मिली तो उसका सत्यापन पटना ब्यूरो के द्वारा कराया गया। उसके दौरान यह बात सामने आई कि रिश्वत की मांग की जा रही है।
बकौल निगरानी डीएसपी, उसके बाद आज प्रातः उनकी टीम एकंगरसराय पहुंच कर एसआई मदनलाल यादव को 10 हजार रुपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया।