एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के बिहार क्लब में प्रथम राज्य थाइबॉक्सिंग चैंपियनशीप प्रतियोगिता-2018 का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के प्रायः सभी जिलों से करीव 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के बारे में थाईबॉक्सिंग एशोसिएशन ऑफ बिहार के उदयशंकर कुमार, सचिव शत्रुघ्न कुमार एवं तकनीकी निदेशक सुरज कुमार ने बताया कि गोल्ड मेडल पाने वाले सफल प्रतिभागियों को गुजरात के अहमदाबाद में 17, 18 एवं 19 अगस्त को आयोजित नेशनल चैंपियनशीप में भाग नेशनल विजेता होने का सौभाग्य मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में प्राइज-मेटल प्रदान करने आये जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीलिप कुमार ने कहा कि इस तरह के राज्यस्तरीय चैंपियनशीप का आयोजन नालंदा के लिये गौरव की बात है। उन्होंने सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।