अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      शर्बत-पेयजल की व्यवस्था से मेला श्रद्धालुओं को मिली राहत

      मलमास मेला का तीसरा शाही स्नान भी चिलमिलाती गर्मी पर भारी आस्था का संदेश दे गई। भीषण गर्मी के बाबजूद लाखों लोग आज तीसरे शाही स्नान में सम्मिलित हुए”

      राजगीर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  राजगीर नगर वासियों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के पास शीतल पेयजल, शर्बत की व्यवस्था की गई।  rajgir malmas mela1 rajgir malmas mela2

      वेशक चिलचिलाती धूप और गर्मी की तपिश में बस स्टैंड पथ निर्माण कार्यालय के पास स्थानीय लोगो के जनसहयोग से शीतल शर्बत, नींबू पानी की व्यवस्था ने बाहर से आये पर्यटको को काफी राहत प्रदान की। 

      आज सुबह से ही शाही स्नान को लेकर ट्रेन और बस के अलावा निजी वाहन से लाखों की संख्या में लोग राजगीर पहुँचे।

      समाजसेवी टूना बाबा के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर भारती ने कहा कि शीतल पेयजल शर्बत की व्यवस्था से लगभग पन्द्रह से बीस हज़ार श्रद्धालु इसका लाभ उठायें। सच्ची श्रद्धा भाव से यात्रियों की सेवा में ही पुण्य की प्राप्ति है। 

      राजगीर वासी भी राजकीय मलमास मेला के आयोजन में तीर्थ यात्रियों के सेवार्थ दिन रात लगे हुए हैं।

      सीतामढ़ी की बिंदु देवी, रामपति देवी ने बताया कि नींबू शर्बत पीकर उन्हें काफी राहत मिली।

      मुजफ्फरपुर, पटना, राघोपुर, बांका, मधुबनी आदि कई जिलों के लोग इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंशा की।

      आयोजन में सुधीर मालाकार, साधु साव,पप्पू महतो, बंटी उपाध्याय, मोनू उपाध्याय, राजू यादव, प्रमोद पांडेय, कल्लू साव, महेश मालाकार, चांदो चौधरी, राजू, वरुण, पिंटू,लक्ष्मी, विक्रम, भोला सिंह , बबलू पण्डित ,रंजीत, संतोष कुमार आदि भी सुबह से श्रद्धालुओं की सेवा में तत्तपर दिखे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!