अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      रांची प्रेस क्लब भवन में स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम समारोह का उद्घाटन

      स्काउटिंग गाइडिंग प्रशिक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है और इससे प्रत्येक बच्चों को लाभांवित किया जाना चाहिए”

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। उक्त विचार स्काउट गाइड आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय आयुक्त राज के पी सिन्हा ने स्काउट गाइड ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रकट की।scout 1

      उन्होनें कहा कि संगठन द्वारा प्रत्येक बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

      समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी ने इस अवसर पर रांची में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की भावना को त्याग कर सारे विद्यालयों में सारे सारे छात्र छात्राओं के बीच यह कार्यक्रम चलाने की सलाह दी।

      समारोह के आरंभ में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने पिरामिड बनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत संगठन के राष्ट्रीय संगठन आयुक्त संध्या चौधरी ने किया। जबकि निदेशिका अनीता सिन्हा संगठन के प्रतिबद्धता को दोहराया।

      समारोह में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल बख्तियारपुर,बिहार से आए छात्र छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। झारखंड राज्य के राज्य सचिव चंद्रशेखर प्रसाद ने आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समारोह का संचालन डॉ पूनम कुमारी चौहान कर रही थी।

      समारोह के संग समारोह के सफल संचालन सफल संचालन में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार जैसवाल, काली प्रसाद सिंह, अनूप कुमार सिंह, इंद्रकांत शास्त्री ने विशेष भूमिका अदा की।

      समारोह के अंत में दामोदर मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने आज के माहौल में अनुशासन एकता एवं राष्ट्रभक्ति के ऊपर विस्तार से चर्चा की।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!