अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      नालंदा-फतुहा में आर्म्स समेत कई सप्लायर धराये

      नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा पुलिस द्वारा चलाए गए सघन छापेमारी अभियान  में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

      नालंदा -फतुहा के कई जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान एक आर्म्स सप्लायर समेत कई लोग पुलिस के हत्थे चढ़े ।

      पुलिस ने तीन देसी कट्टा, कई अर्धनिर्मित हथियार, 23 जिंदा कारतूस तथा 37 हजार नकद राशि बरामद की है ।

      IMG 20180406 WA0047 1नालंदा पुलिस कप्तान सुुधीर  कुमार पोरिका ने बताया कि नालंदा के तेलमर कांड संख्या 74/18 धारा-147/148/149/302 भारतीय दंड संहिता एवं 27 सशस्त्र अधिनियम के अभियुक्त वीरेन्द्र पासवान उर्फ भासो पासवान, अखिलेश पासवान तथा संतोष पासवान साकिन पनपनवा के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त तीनों भारी संख्या में हथियार और गोली जमा कर रहे हैं ।

      उक्त सूचना के आलोक में पुलिस की एक टीम बनाई गई । पुलिस टीम ने चंडी थाना क्षेत्र के गोनकुरा में मुनेश्वर पासवान, प्रताप पासवान तथा घनश्याम पासवान के घर पर छापेमारी की।

      पुलिस ने सबसे पहले प्रताप पासवान के घर पर दबिश दी।पुलिस को देखते हुए उसकी पत्नी गुलाबों देवी हथियार छिपाने का प्रयास कर रही थी।पुलिस ने एक देसी कट्टा समेत छह जिंदा कारतूस बरामद किया ।

      इसके बाद पुलिस ने मुनेश्वर पासवान के घर पर छापेमारी कर घर के बिछावन के नीचे छुपाकर रखें 2 देसी कट्टा 11 जिंदा कारतूस तथा 37000 नकद राशि बरामद की।

      वही पुलिस ने घनश्याम पासवान के घर से बिना बट का एक अर्धनिर्मित देसी बंदूक,एक लकड़ी लगा देसी रायफल तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किया ।

      इसके अलावा पुलिस ने नगरनौसा, हिलसा तथा फतुहा थाना क्षेत्र से दो महिलाओं समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

      पुलिस द्वारा बनाई गई टीम में चंडी थानाध्यक्ष रामबदन राय, हिलसा से रत्नेश्वर झा, हरनौत से संजय कुमार, तेलमर से सूर्य भूषण प्रसाद, नगरनौसा से संजय कुमार वर्मा, थरथरी से कमलेश सिंह के अलावा रामबालक प्रसाद तथा एसटीएफ चीता-6 के जवान शामिल हुए।

      एसपी नालंदा के द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हिलसा एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती भी शामिल हुए ।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!