एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (चन्द्रकांत)। पटना हाई कोर्ट के जस्टिस व नालंदा के इंसपेक्टिंग जज विकास जैन शनिवार को हिलसा पहुंचकर बार और बेंच की समस्याओं से रु-ब-रु हुए। जस्टिस जैन पहले न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना।
उसके बाद कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लिए। जस्टिस जैन कोर्ट परिसर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान कोर्ट हाजत की दीवाल में भेंटिर के टूटे जाने पर चिंता जताते हुए तुरंत दुरुस्त करवाने को कहा।
अधिवक्ता के अनुरोध पर जस्टिस जैन अधिवक्ता संघ पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जस्टिस जैन के समक्ष सुलभ और सस्ता न्याय को सफलीभूत करने में हो रही परेशानियों को बारी-बारी से रखते हुए निदान की दिशा में सार्थक पहल का अनुरोध किया।
इस मौके पर जिला जज यूके दूबे, अपर जिला जज एसके पांडेय, सुभाषचंद्र प्रसाद, न्यायिक पदाधिकरी इंद्रजीत सिंह, देवेश कुमार, एसके सिंह, अमरजीत कुमार, सिकंदर पासवान, अधिवक्ता संघ के महासचिव शंभूशरण सिंह प्रेमी, उपाध्यक्ष चौधरी दिनेश प्रसाद, अधिवक्ता राकेश रौशन, राजीव रत्न प्रसाद, एसएन विश्वास, संजय कुमार सिंह, श्यामसुंदर सिंह, मिथलेश प्रसाद आदि मौजूद थे।