एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। झारखंड के जामताड़ा जिला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े 69 लाख रुपये लूट ली है।
खबर है कि 4 की संख्या में अपराधी करीब 69 लाख रुपये लूट करके ले जाने में सफल रहे हैं। घटना दिन के करीब 10.30 बजे की है। घटनास्थल पश्चिम बंगाल का सीमा पर है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मिहिजाम पुलिस की टीम बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची। बैंक कर्मियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने अपराधियों के निकलने की दिशा में चेकिंग लगा दी है।
जामताड़ा जिला मुख्यालय से एसपी जया राय मिहिजाम के लिए रवाना हो गयी हैं। घटना की पुष्टि संथाल परगना रेंज के डीआईजी अखिलेश झा ने की है।
बताया जाता है कि जानकारी के मुताबिक अपराधियों की संख्या चार थी। अपराधी बैंक खुलने से पहले से बैंक के बाहर रुके हुए थे। जैसे ही बैंक खुला और बैंक के कर्मचारी अंदर जाने लगे।
उनके साथ दो अपराधी भी कर्मचारियों के साथ बैंक में प्रवेश कर गए। जबकि दो अपराधी बैंक के बाहर थे। अंदर जाते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को कब्जे में कर लिया। फिर लूट की घटना को अंजाम दिया।
लोग बताते हैं कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार अपराधी पश्चिम बंगाल की तरफ भाग निकले। पुलिस उन अपराधियों को दबोचने में जुट गई है।