एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। ई झारखंड है। यहां रुलिंग पार्टी का लीडर होना खुद में कानून होना है? आज लातेहार एसपी कार्यालय के निकट उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जिला बीस सूत्री उपाध्यछ के वाहन से नेम प्लेट हटाने पर आगबबूला होकर डीटीओ को जम कर पीट दिया। हालांकि डीटीओ ने भी प्रतिकार करते हुये आपसी मारपीट में शरीक हो गये।
दरअसल, सरकारी प्रावधान के तहत मंगलवार को डीटीओ एफ बारला ने एसपी कार्यालय के निकट लगे जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष के निजी वाहन से नेम प्लेट हटाने गए थे।
इसी दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव वहां दौड़ते हुए आए और डीटीओ से गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट भी की।
बीजेपी नेता राजधानी यादव डीटीओ ऑफिसर को गाली देते हुए उसे बीच सड़क पर पीटने लगे। जब इससे भी उनका दिल नहीं भरा तो सड़क पर ही उन्हें धक्का दे दिए।
हाथापाई में डीटीओ ऑफिसर एफ बारला को काफी चोट आई है। इस मामले के बाद पुलिस ने भी कहा है संबंधित नेता के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
उधर भाजपा के वरीय नेता और जिला बीस सूत्री सदस्य महेंद्र बैद्य ने कहा कि यह मामला काफी निंदनीय है। कानून का पालन करना सभी का कर्तव्य है।