रांची। मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि भारत एक धर्मपरायण देश है। धर्म हमें शक्ति देता है, द्बुद्धि देता है और परोपकार करना सीखाता है। हमारे आराध्य हमें शक्ति दें कि हम राज्य की गरीबी एवं बेरोजगारी दूर कर सकें। राज्य की जनता रघुवर है और मैं उसका दास। श्री दास आज अनगड़ा प्रखण्ड के गोंदली पोखर स्थित बरवारी गांव में हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी संस्कृति की विशेषता है। उपासना की अलग-अलग पद्धतियां हैं,लेकिन लक्ष्य एक ही है। भक्ति में ही शक्ति है।
उन्होंने कहा कि शक्ति का उपयोग गरीब एवं असहाय के आसूं पोछने में करें, सामाजिक कार्य में करें,राष्ट्र के उत्थान में करें। सेवा करने की परम्परा भारत भूमि में पुरातनकाल से ही है। लोगों के लिए धर्मशाला, सड़क, पानी की व्यवस्था इत्यादि कार्य वात्सल्य की भावना के साथ की जाती रही है। यह वात्सल्य की भूमि है। इसलिए इस भूमि को हम भारत माता कह कर पुकारते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम इसकी सेवा करें।
इस अवसर पर खिजरी विधायक श्री राम कुमार पाहन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।