“प्रखण्ड प्रशासन का यह दावा खोखला साबित हुआ कि जिला सृजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी चौक-चौराहों व कार्यालयों में साज-सज्जा किया जाएगा तथा रंग-विरंगी लाइटों से रौशन किया जाएगा।”
करायपरसुराय (पवन)। नालन्दा जिला सृजन दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखण्ड परिसर में कस्तूरबा की छात्राओं ने रंगोली के जरिये संदेश दिया।
इस मौके पर कन्या मध्य विद्यालय करायपरसूराय व कस्तूरबा की छत्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रेमराज ने किया।
बीडीओ बताया कि आज के दिन नालंदा का सृजन हुआ था। पहले यह क्षेत्र पटना जिला को अंतर्गत था।
जिला सृजन दिवस पर नहीं सजे चौक चौराहे
प्रखण्ड मुख्यालय के किसी चौराहे को नहीं सजाया था और न लाइट लगाया था। उसी प्रकार लगभग अधिकांश कार्यालयों में जिला सृजन दिवस के अवसर पर न तो साफ-सफाई कराई गई थी और न उसकी लाइट से सजावट कराई गई थी।
यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रखण्ड प्रशासन के निर्देश का अनदेखी कार्यालयों में सृजन दिवस के अवसर पर किया गया।
इस संबंध में बीडीओ प्रेम राज ने कहा कि जिला सृजन दिवस के अवसर पर जिन कार्यालयों में सजावट तथा साफ-सफाई के मामले में अनदेखी की गई है, उसके कार्यालय प्रमुख से शो कॉज पूछा जाएगा