रांची जिला के राहे प्रखंड के होटलो पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बजट लगभग 23 लाख का 2012 में बनकर तैयार है। लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक इस भवन का सुध लेने वाला कोई नहीं है।
स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का उपयोग नहीं होने के कारण धीरे धीरे खिड़की दरवाजा में जंग लग रहा है और खोलने से नहीं खुल रहा हैं। जोर लगा के खोलने पर खिड़की टूट जा रहे है। भवन के चारो और झड़िया उग गई है।
होटलो पंचायत में 99% बीपीएल परिवार रहते है। किसी को मलेरिया बुखार , सर्दी खांसी होने पर भी 20 किलोमीटर दूर बुंडू जाना पड़ता है, गंभीर बीमारी का बात तो छोड़ ही दीजिये।
किसी को रात को अगर प्राथमिक चिकित्सा की जरुरत हो तो बहुत बड़ी समस्या हो जाती है। 20 किलोमीटर दूर बुंडू जाने के लिए गावं देहात क्षेत्र होने के कारण रात को वाहन सुविधा नहीं मिलती हैं।
कई बार असमाजिक तत्व द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का इलेक्ट्रिक बोर्ड , पंखा, तार चुरा लिया गया हैं। (अभिजीत कुमार, समाजिक कार्यकर्ता )