अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      सीएम जल योजना की बोरिंग के दौरान मकान ध्वस्त

      news1करायपरसुराय (पवन)। नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 8 कि.मी. दूर ग्रांम पंचायत मकरौता के गांव मुसाढ़ी में चले रहे मुख्यमंत्री जलनल योजना के कार्य होने के दौरान जमीन धसने से मकान धराशायी हो गया।news2

      गनीमत यह रही कि घटना के समय मकान में कोई व्यक्ति नही था नही तो जान का भी नुकसान हो सकता था। मकान मालिक मुसाढ़ी गांव निवासी मुंद्रिका रविदास ने बताया की मुख्यमंत्री जल नल योजना का कार्य किया जा रहा था। तभी मकान के के नजदीक बोरिग करने बाले प्लांट से बोरिंग करने का कार्य सुरु करते ही मकान का एक हिसा जमीन धसने से मकान ध्वस्त हो गई।

      इस घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रेमराज सीओ अरुण कुमार व पंचायत के मुखिया उमेश जमादार मुसाढ़ी गांव पहुचकर जनकारी प्राप्त करते हुए बीडीओ प्रेमराज ने कहा कि जिस जमीन पर मकान बना था वहाँ पूर्व से कुआ था। कुआँ रहने के कारण बोरिंग का कार्य चालू हुआ, जैसे ही मकान ध्वस्त हो गई । मकान ध्वस्त होने के नुकसान तो हुई है । किसी प्रकार का हताहत नही हुई है

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!