पटना। मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीड़ पहाड़ तेरासी टोला के समीप पत्थर माफियाओं ने छापेमारी कर रही पुलिस की टीम को निशाना बना कर उसके ऊपर बोल्डर लदा ट्रैक्टर दौड़ा दिया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश राय गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थर माफियाओं द्वारा पीड़ पहाड़ पर अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। उनलोगों को
रंगे हाथ दबोचने के लिए सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी़। गुरुवार की सुबह पुलिस की टीम पीड़ पहाड़ के समीप पहुंची़, तभी पहाड़ की तरफ से बोल्डर लदा एक ट्रैक्टर नीचे उतर रहा था़। उसे पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया। किंतु चालक ने ट्रैक्टर को रोकने के बजाय और स्पीड कर दिया और सहायक अवर निरीक्षक को रौंदते हुए वह भागने लगा।
इस घटना में सहायक अवर निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। हालांकि पीछा करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। किंतु ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित अन्य लोग भागने में सफल रहे।
पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक सदर प्रखंड के नंदलालपुर गांव निवासी कारेलाल यादव उर्फ करका तथा शशिधर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।