नगरनौसा (अभिषेक भारती)। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के तीनी गांव के पास एनएच 431 पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में स्कार्पियो पर सवार एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।
जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने पीएचसी नगरनौसा में भर्ती कराया गया। जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया। वहीं पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक महिला सहित दो लोग की मौत हो गयी। जबकि जख्मी कुनवा नवादा निवासी ओम भारद्वाज एवं अजीत कुमार है।
मृतक की पहचान नवादा जिला के अकबरपुर थाना अंतगर्त कुनवा नवादा के वंदना भारती तथा लखीसराय गांव के अविन्द सिंह है। मृतक पिता व पुत्री है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया।
घटना के सबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वंदना भारती अपनी बीमारी को दिखाने नवादा से पटना जा रहे थे। बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण का कहना है कि ट्रक अपने साइड में जा रहा था। जबकि स्कार्पियो ने उसको जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। आवश्यक कारवाई की जा रही है।
- रांची के इटकी में भटके हाथी ने 4 लोगों की जान ली, दहशत, धारा 144 लागू
- राज्यपाल ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को दिलायी पद की शपथ
- यूपी की तर्ज पर बिहार, नालंदा जिले में आरोपियों के घर पर चले बुल्डोजर
- बिहारः वर्चस्व की जंग में बस मालिक को गोलियों को भूना, मौत से दहशत
- पटना में महिला से चेन स्नेचिंग के दौरान 4 लोगों को मारी गोली