करायपरसुराय (पवन कुमार)। नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखण्ड के ट्राइसरभवन में हिलसा एसडीओ की अध्यक्षता में ओडीएफ गांव की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जनपद को जल्द से जल्द खुले में शौच मुक्त करने की रणनीति बनाई गई।
श्री राज ने कहा कि साफ-सफाई ही अच्छी तन्दुरूस्ती का आधार है। गांवों के सार्वजनिक स्थलों व दीवारों पर साफ-सफाई के बुलेट स्लोगन की वालराइ¨टग करायी जाय। स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों को जागरूक करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाय।
उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से पैदा होने वाली बीमारियों व दुष्परिणामों के बारे में वैज्ञानिक तरीके से समझायें, ताकि वे भी जागरूक होकर अपने पास-पड़ोस के नागरिकों साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर सकें।
समीक्षा के बैठक के बाद प्रखण्ड मुख्यालय 15 किलोमीटर कि दूरी पर खुले में शौच मुक्त को लेकर मसाल जुलूस निकाला गई।
इस मौके पर बीडीओ प्रेमराज सीओ अरुण कुमार,मनरेगा पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, सम्भु प्रसाद, रामूर्ति पासवान एव सभी टोलासेवक, सेविका सहायक आदि थे।