अन्य
    Monday, November 25, 2024
    अन्य

      24 घंटे से एनएच-33 फोरलेन मार्ग ठप, देखिये घटना स्थल की भयावह वीडियो

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड की लाइफ लाइन एनएच-33 फोरलेन मार्ग पर रामगढ़ और रांची के बीच चुटूपालु घाटी में हुए भीषण हादसे के बाद पिछले 24 घंटे से आवागमन पूरी तरह से ठप है। फिलहाल घटना स्थल की तस्वीर काफी भयावह नजर आ रही है।

      एनडीआरएफ की टीम की माने तो परिचालन सामान्य होने में अभी 6 घंटे से उपर समय लगेंगे।

      सोमवार रात हुए हादसे के बाद आज मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर यातायात को रोक दिया है।

      जिला प्रशासन के द्वारा रूट को डायवर्ट करते हुए दो रूटों से गाड़ियों को आने-जाने दिया जा रहा है। एक रूट पतरातू से रांची मांर्ग और दूसरा सिकिदरी से होकर रांची।

      एलपीजी भरे टैंकर में अभी भी आग लगी हुई है , जिसे बुझाने की कोशिश जारी है।

      दरअसल सोमवार देर रात चुटूपालु घाटी में ट्रक और बस में टक्कर हो गई। इससे बस में आग लग गई और यह धू-धू कर जलने लगी। इसके बाद दो अन्य वाहनों ने भी पीछे से इन गाड़ियों को ठोकर मार दिया। इससे आग पास में पहले से पलटे हुए गैस टैंकर में पकड़ ली।

      टैंकर धू-धू कर जलने लगा। इससे आग की चपेट में कई अन्य वाहन भी आ गये। एक-एक कर आठ वाहन जल कर राख हो गये। इसमें भारी जान-माल के नुकसान की सूचना है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!