Home गांव-देहात 2 किसानों को सांप ने काटा, एक की मौत, दूसरे की हालत...

2 किसानों को सांप ने काटा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

0

नगरनौसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज). नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के तीनी लोदीपुर गांव में खेत पटवन के दौरान सांप काटने से एक किसान की मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति का अचेत अवस्था में एकंगरसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान तीनी लोदीपुर गांव निवासी गनौरी प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में की गई।

snake bite 1बीती रात्री मिथलेश कुमार व रामचंद्र साव गांव के ही पशिचम चकिया खंदा में धान के खेत का पटवन कर रहे थे और खेत में ही खाट बिछा कर सो गए थे कि जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया।

इसके बाद मिथलेश कुमार अचेत हो गया, तब रामचंद्र साव ने हिम्मत कर किसी तरह से गांव पहुंच कर लोगों को बताया सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और रात्रि में ही निजी वाहन से दोनों को इलाज के लिए चंडी ले गए, जहां से पटना रेफर कर दिया गया।

वहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान मिथलेश ने दम तोड़ दिया। जबकि रामचंद्र साव का इलाज एकंगरसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version