अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      हिलसा के विभिन्न क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 लोग भी धराये

      “इसके अलावा करायपरशुराय, इस्लामपुर, खुदागंज एवं थरथरी थाना क्षेत्र में करीब चार हजार चार सौ पचास लीटर साम्रगी को विनिष्ट किया गया।“

      hilsa wine crime 1 1हिलसा (चन्द्रकांत)। हिलसा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को की गई छापेमारी में न केवल भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ बल्कि चार कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। बरामद शराबों में दो सौ पंद्रह बोतल विदेशी शराब भी शामिल है।

      डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताये कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर रविवार को हिलसा अनुमंडल में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान करीब ढाई सौ लीटर शराब बरामद हुआ।

      इस दौरान चार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब में दो सौ पंद्रह बोतल (एक सौ इकसठ लीटर) विदेशी शराब, चौंतीस लीटर देशी शराब तथा करीब चौंतीस लीटर चुलाई गई शराब शामिल है। इसके अलावा शराब निर्माण के लिए रखे चार हजार चार सौ पचास लीटर सामग्री को विनष्ट के साथ-साथ चुल्हा व अन्य वस्तुओं को विनष्ट भी किया गया।

      डीएसपी ने बताया कि देशी-विदेशी और चुलाई गई शराब की बड़ी खेप की बरामदगी एकंगरसराय थाना क्षेत्र से हुई। इसके अलावा तेल्हड़ा, चंडी एवं नगरनौसा थाना क्षेत्र से शराब की बरामदगी हुई। जबकि तेल्हड़ा, चंडी एवं नगरनौसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई।

      पुलिस की इस औचक कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में जहां हड़कम्प मच गया वहीं अमन पसंद लोगों ने राहत की सांस ली।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!