अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      हाई स्कूल के बगल में सरकार चला रही शराब दुकान

      गोड्डा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड में सरकारी शराब दुकानों की तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली हैं, यहां शिक्षण संस्थानों के ठीक नजदीक भी शराब की दुकान चलाई जा रही हैं।

      हैरान करने वाली बात तो यह है कि स्थानीय लोगों की बार-बार आपत्ति के बावजूद तस्वीरें बदलती नज़र नहीं आ रही।GODDA WINE SHOP NEAR GOVT SCHOOL 1

      मामला गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र का है जहां राजकीयकृत उच्च विद्यालय बसंतराय से महज 100 मीटर की दूरी पर सरकारी शराब की दुकान चलाई जा रही है।

      हैरान करने वाली बात तो यह है कि दुकान से महज 15-20 कदम की दूरी पर बसंतराय थाना है। मगर कानून को ठेंगा दिखाने वाली ‘कहानी’ पर आवेदन के बावजूद अब तक कोई करवाई नहीं हो रही।

      GODDA WINE SHOP NEAR GOVT SCHOOL 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!