राजगीर (नीरज)। बिहार राज्य साक्षरता संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एस. एन. आजाद की अगुआई में हजारों साक्षरता कर्मी आज शुक्रवार को नालंदा के राजगीर स्थित विश्व शांति स्तुपा से राज भवन पटना के लिये पैदल मार्च की शुरुआत की।
अपनी मांगो के समर्थन में साक्षरता कर्मी 24 जुलाई को राज्य भवन पटना पहुचेगें और राज्यपाल को अपना ज्ञापन देंगे। यह पैदल मार्च का पहला रात्रि विश्राम राजा बिगहा में होगा तथा कल प्रातः 6 बजे पटना के लिए मार्च शुरु होगा।
इस अवसर पर एस. एन. आजाद ने कहा कि आज नालंदा की धरती अपने इतिहास मे एक और अध्याय सुरु कर दिया है। पैदल मार्च का प्रारंभ कर संदेश दिया गया कि साक्षरता को जारी रखना सरकार की अनिवार्यता है, क्योंकि समाज को निचले तबके के व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित होते हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर वासुकी नाथ झा ने कहा कि नालंदा की धरती से साक्षरता कर्मियों ने संख नाद तब तक नही बंद होगी, जब तक सरकार साक्षरता कर्मियों को नियमित करण नही कर देती है तथा उनके वाकया मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता।
इस अवसर पर शैलेश कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रियरंजन शर्मा, नागेंद्र पासवान, सुरेस प्रसाद , कौशलेन्द्र कुमार, पंचानन प्रसाद, उमेश प्रसाद, सरोज ठाकुर, शशी भुषन रंजन, सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।