अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    28 C
    Patna
    अन्य

      सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी सेविका बनी शोभा

      sevika1एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा चल रहे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन प्रक्रिया के तहत बिहार शरीफ प्रखंड के तिउरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में आंगनबाड़ी सेविका का पद रिक्त था, जिसके आलोक में कुल 6 आवेदन प्राप्त किए गए थे।  

      आज पंचायत के नौबतपुर लोटन गांव के प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी के पंचायत पर्यवेक्षिका  कुमारी नीतू वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य आशा देवी वार्ड पंच गौरी देवी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में बोर्ड मार्किंग के आधार पर प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें सबसे ज्यादा अंक शोभा कुमारी को प्राप्त हुये और उसे सर्वसम्मति से सेविका के पद पर चयन कर लिया गया।

      पंचायत पर्यवेक्षिका कुमारी नीतू ने बताया कि ज्यादा नंबर के आधार पर शोभा कुमारी का चयन आंगनबाड़ी सेविका के पद पर किया गया है। जिससे ग्रामीण भी सहमत रहे।

      Related Articles

      error: Content is protected !!