Home देश समय में फेरबदल से हटिया एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित

समय में फेरबदल से हटिया एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित

 

हिलसा (चन्द्रकांत)। देश स्तर पर रेल विभाग द्वारा ट्रेनों की आवाजाही में किए गए फेरबदल से हटिया एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुई।

गत एक नम्बर से ट्रेनों की आवाजाही में हुए फेरबदल से फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड भी प्रभावित हुआ। इस रेलखंड पर चलने वाली किसी ट्रेन का समय घटा कर पहले कर दिया गया तो कुछेक का समय बाद में किया गया।

ट्रेनों के आवाजाही के समय में फेरबदल हुए भले ही पांच दिन बीत गए, लेकिन अभी भी नई समय सारिणी से अवगत नहीं हो पाए। ऐसी स्थिति में पूर्व के समय-सारिणी के अनुसार ट्रेन चढ़ने के लिए आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होना पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी हटिया एक्सप्रेस और फतुहा-इस्लामपुर सवारी गाड़ी के यात्रियों को होती है। हटिया एक्सप्रेस पहले हटिया की ओर जाने के लिए पहले हिलसा स्टेशन पर शाम छह बजकर पचपन मिनट पर आती थी। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर अनठावन मिनट पर ही आ जाती है।

इसी प्रकार समधिनिया ट्रेन के नाम से चर्चित फतुहा-इस्लामपुर सवारी गाड़ी दिन में सवा ग्यारह बजे आती थी, जो अब दोपहर में बारह बजकर सात मिनट पर आती है।

कब और कौन ट्रेन आएगी हिलसा स्टेशन

ट्रेन संख्या-आगमन-प्रस्थान-ट्रेन संख्या-आगमन-प्रस्थान

73261   07:06   07:08   18696  09:09   09:11

53207  14:25   14:29   53208  12:07   12:09

12401  16:34   16:35   12402  14:02   14:06

18695  17:58   18:00   73262  14:43   14:48

73263  17:22   17:24   73264  21:20   21:22

error: Content is protected !!
Exit mobile version