अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      शोषित दलितों के मामले को लेकर जांच टीम गठित

      सरिया (आसिफ अंसारी)। भारतीय संविधान लागू हुए 67 वर्ष बीत गए। जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर ने भारत के नागरिकों यथा अमीर-गरीब शिक्षित अशिक्षित सब के लिए समान अधिकार दिया। परंतु दबंगों के सामने आज भी कई जगहों पर शोषित दलित अपने अधिकार को लेकर आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं चल- अचल सम्पति को भी बचाने में असमर्थ हैं।

      ऐसा ही एएक मामला उजागर हुआ है गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत हेसला गाँव में। जहां होरिल तुरी के पूर्वज कई पीढ़ी से वहां रह रहे हैं। दलित परिवारों के 3 एकड़ 3 डिसमिल जमीन हैं। जिस पर सरकार द्वारा इन्दिरा आवास, शौचालय तथा सामुदायिक भवन बनाये गए हैं।

      कई पीढ़ी बीत जाने के बाद कुछ दबंगों द्वारा अब उस जमीन पर गिद्ध दृष्टि पड़ गई है। जिसे हड़पने के लिए दलित परिवारों को मुकदमें में उलझाए हुए हैं। जमीन छीने जाने के भय से भुक्तभोगी परिजन अपनी फ़रयाद लेकर अनुमंडलाधिकारी सरिया पवन कुमार मंडल के पास पहुंचे। जहां एस डी ओ श्री मंडल ने त्वरित कार्रवाई कर जांच टीम गठित की।

      इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया, अंचल पुलिस निरीक्षक कपिल देव पोद्दार,बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार, सअनि ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग विवादित स्थल पहुंचे व जांच पड़ताल की। इस दौरान जांच टीम द्वारा दोनों पक्षों के आवश्यक कागजात लेकर कार्यालय में निर्देश दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!