कतरीसराय,नालंदा (संवाददाता)। सोमवार को बीआरसी भवन बादी के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके अंतर्गत कतरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया | कार्यक्रम कि अध्यक्षता बीडीओ डॉ सराफत हुसैन ने किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजगीर एसडीओ सह प्रभारी पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने कहा की सरकार कि जनहित में जारी एक बेहतरीन योजना है | कतरी पंचायत के लोग स्वच्छ बिहार बनाने के लिए अधिक संख्या में लाभ लेकर अपने गांव तथा पंचायत को लोहिया स्वच्छ बिहार बनाने के लिए सरकार कि मदद कर के प्रखंड के प्रथम खुले में शौच मुक्त पंचायत बना है| इसके साथ जिला प्रसाशन द्वारा बनाए गए मिशन स्वच्छ गांव व स्वच्छ पंचायत का लाभ प्रखंड के हर पचंयत को मिलेगा | योजना धरातल पर उतरा जा रहा है । जिससे सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को नगर जैसी सुविधाएं मिलेगा हर गाँव की महिलाएं , बेटी- बहुओं को अब खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल जाएगा । इस से गंव की तस्वीर ही बदल जाएगा |
वहीं, जिप सदस्य रणवीर कुमार प्रमुख धनंजय प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे पंचायत व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए । ये बेहतर कदम है एक एक कर पुरा प्रखंड खुले में शौच मुक्त घोषित होगा |
इस मौके पर सीओ अश्वनि कुमार स्वच्छता के जिला कॉडीनेटर एसर्वरीया कुमारी बीईओ रविन्द्र प्रसाद बीएओ सुरेश राजवंशी जदयू नेता रजनीश कुमार मिथिलेश प्रसाद मुखिया रजनीश कुमार बादल मांझी कॉडीनेटर राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे